आईटीबीपी जवान का शव मिलने से मचा हड़कंप

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक आईटीबीपी जवान का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। रायपुर एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मथुरा फार्म के पास नहर वाली रोड पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक के कपड़ों से मिले कागजातों से शिनाख्त दिगदर्शन (38) पुत्र युद्धबीर निवासी नथुवावाला के रूप में हुई है। दिगदर्शन वर्तमान में आईटीबीपी सीमाद्वार में सैनिक के पद पर तैनात था एवं शुक्रवार शाम आइटीबीपी सीमद्वार से घर आया था। रविवार की सुबह वह घर से ड्यूटी के लिए चले गया था। वह ड्यूटी पहुंचा या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।दिगदर्शन की पत्नी व बच्चे वर्तमान में चंडीगढ़ में रहते हैं एवं बालावाला में दिगदर्शन के माता-पिता निवास करते हैं। एसओ ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह शराब का सेवन करता था।शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

टिप्पणियाँ