टीका लगवाना है कोरोना को हराना है- कोरोना टीका को लेकर जागरूकता मीटिंग का हुआ आयोजन

 




बदायूं/सैदपुर/ आज दिनांक 26.06.2021 को नगर पंचायत सैदपुर के सभागार में चेयरमैन प्रतिनिधि विक़ार अहमद खान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में हो रही गफलत को दूर करने के लिए एक जागरूकता मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में प्राथामिक स्वास्थ केन्द्र सैदपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. फिरासत हुसैन व स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद थी। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र समिति वज़ीरगंज व सैदपुर के स्टाफ और सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उ़द्देश्य लोगों में कोरोना टीकाकरण को लेकर पनप रहीं भ्रान्तियों को दूर कर उन लोगों को जागरूक करना था जिन्होंने कोरोना टीका नहीं लगवाया था। कार्यक्रम मे मौजूद नगर क्षेत्र समिति के स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को मीटिंग में बुलाने का मुख्य उद्देश्य ये दिखाना था कि इन लोगों ने कोरोना टीका लगवाया और ये सभी स्वस्थ हैं,जिससे वे लोग जागरूक हों सकें जो कोरोना टीका लगवाने से कतरा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सैदपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि लोग कोरोना टीके को लेकर फैल रही अफवाहों का शिकार न बने वल्कि टीकाकरण में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी दे और कोरोना टीका लगवायें, उन्होंने कहा कि कोरोना टीका स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालता और न ही इससे स्वास्थ पर गलत असर पड़ता है। .इस अवसर पर कुछ लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक भी लगी। 




कार्यक्रम में कस्बे के सभ्रान्त लोगों में मास्टर सैयद अकबर अली, जामा मस्जिद सैदपुर के इमाम मौलाना शहबाज साहब, खिन्नी वाली मस्जिद के इमाम मौलाना अजमल रजा, मस्जिद अमीर खां के इमाम कारी अदीब रजा, दरगाह वाली मस्जिद के इमाम मौलाना अफलाक रजा, व  नगर क्षेत्र समिति वजीर गंज.. और नगर क्षेत्र समिति सैदपुर के स्टाफ व सफाई कर्मचारी मौजूद थे।


 साभार- ज़ीशान सिद्दिक़ी, सैदपुर
 

टिप्पणियाँ