पाकिस्तान-लाहौर में धमाका,सिलेंडर फटे,दुकानें भी क्षतिग्रस्त

  


इस्लामाबाद / पाकिस्तान के लाहौर स्थित बरकत बाजार में बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि बरकत बाजार में कई सिलेंडर एकसाथ फट गए। जिसकी वजह से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने इसकी जानकारी की। समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि लाहौर के बरकत मार्केट में कई सिलेंडर फट गए। जिसकी वजह से दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। 

 

Multiple cylinder blasts at the Barkat Market in Lahore, multiple shops damaged, details awaited: Pakistan media

हफीज सईद के घर के पास हुआ था ब्लास्ट

इससे पहले लाहौर में आंतकवादी हफीज सईद के घर के पास में धमाका हुआ था। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाका जौहर टाउन इलाके में हुआ था। जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए थे और आज एक बार फिर से लाहौर से धमाके की खबर सामने आई है।

टिप्पणियाँ