रुड़की - सरकारी भूमि से मूर्ति हटाने गई टीम पर पथराव
रुड़की के कुम्बराड़ा गांव में गुरुवार को उस वक्त बड़ा बवाल हो गया, जब पुलिस और प्रशासन की टीम सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाने के लिए गई।इस दौरान गांव वालों ने टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें कोतवाल सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।पुलिस ने गांव वालों को लाठियां भांज कर खदेड़ा और सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। एसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मौके पर मौजूद हैं।वहीं भगवानपुर के ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।बुधवार को मानक मजरा गांव निवासी सीताराम, मोतीलाल, अंकित कुमार, धर्मसिंह, राजबीर, विनोद, प्रदीप, सेठपाल, विकास, श्रवण आदि ने एसडीएम कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा तो दबंगई दिखाई।ग्रामीणों ने एसडीएम से अवैध निर्माण रुकवाकर जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम स्मृता परमार असवाल का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ