ममता की मौजूदगी मे मुकुल रॉय फिर हुये टी.एम.सी के भाजपा से हुआ मोहभंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब तक भाजपा के नेता रहे मुकुल रॉय एक बार फिर से घर वापसी करते हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। तृणमूल भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय का स्वागत किया। मुकुल रॉय के साथ उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे। कभी ममता के बेहद करीबी रहे मुकुल रॉय ने 2017 में भाजपा ज्वाइन किया था।
पिछले कई दिनों से मुकुल रॉय भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं। मुकुल रॉय की नाराजगी की मुख्य वजह शुभेंदु अधिकारी बताए जा रहे हैं। जब से भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है तबसे मुकुल रॉय की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। यह भी खबर रही कि जब मुकुल रॉय और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तब भाजपा की ओर से कोई खोज खबर नहीं ली गई। इसी वजह से वह नाराज हैं। मुकुल रॉय की नाराजगी उस समय खुलकर सामने आ गई जब उनके बेटे ने साफ तौर पर कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है। फिलहाल मुकुल रॉय कृष्णा नगर से विधायक हैं। उन्हें भाजपा ने कृष्णा नगर से उम्मीदवार बनाया था।
Sources:PrabhaShakshi samachar
टिप्पणियाँ