बरेली: मानसून की आहट से बदला मौसम, दिन में हुआ अंधेरा, तेज बारिश शुरू

  


 

मानसून की आहट से शनिवार को मौसम पूरी तरह से बदल गया। सुबह हल्की धूप के बाद तेज बादलों से अंधेरा छा गया। दिन में भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सफर तय करने पर मजबूर होना पड़ा। 9:45 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। गर्मी से परेशान लोग मौसम का आनन्द उठाते नजर आए।मौसम विभाग ने 12 जून को 40 मिमी, 13 जून को 70 मिमी, 14 जून को 35 मिमी, 15 जून को 25 मिमी और 16 जून को 15 मिमी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान दक्षिण पूर्व दिशा से 30 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। तूफानी मौसम के चलते बिजली गिरने की भी सम्भावना है।

 

Sources:Hindustansamachar

टिप्पणियाँ