ब्रेकिंग न्यूज़- बरेली सिटी स्टेशन की बैंक आफ बड़ौदा शाखा में सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली



बरेली/ बरेली स्टेशन की बैंक आफ बड़ौदा शाखा में गार्ड द्वारा ग्रा्राहक पर Ûोली चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रेलवेे विभाग में टैक्निशियन के पद पर कार्यरत कर्मचारी बैंक आफ बड़ौदा शाखा में किसी कार्य से आये थे। गेेट पर एन्ट्री करते वक्त उक्त कर्मचारी की गार्ड से किसी बात को लेकर बहस हो गई बहस इतनी बढ़ गई कि गार्ड ने गुुस्से से बेकाबू होकर कर्मचारी पर गोली चला दी। मौके पर पहुंचे बरेली के एस.एस.पी ने बताया कि बैंक के कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि गेेट में एन्ट्री करते वक्त गार्ड का कर्मचारी से किसी बात को लेकर बहस हो गई जिससे आवेश में आकर गार्ड ने कर्मचारी को गोेली मार दी गोेली कर्मचारी की जांघ में लगी है घायल कर्मचारी को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेज दिया गया है जहां कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर है वहीं गोेली चलाने वाले गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 





टिप्पणियाँ