जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकवादी हमला, आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में तीन जवान शहीद

 

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में शहर आतंकी हमला हुआ है। हमलावरों ने लगातार गोलीबारी की। सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ में तीन जवानों के शहीद होने की खबर आ रही हैं। आतंकियों ने नाके पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें तीन जवानों शहीद हो गये और कई पुलिस वाले घायल हो गये हैं। शहीदों की संख्या बढ़ सकती हैं। सुरक्षा बलों और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आप-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।आतंकी हमला करने के इरादे से ही आये थे और उन्होंने लोगों को निशाना बनाकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। अभी तक आतंकियों  के मारे जाने की खबर नहीं है। आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ