अतिथि शिक्षकों को गृह जनपदों में दी जाएगी नियुक्तियां, वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार
सचिवालय में रविवार रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में युवाओं और महिलाओं के हित में फैसले लिए गए और छह संकल्प पारित किए गए। उत्तराखंड में 22 हजार खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। गेस्ट टीचरों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है। अतिथि शिक्षकों को गृह जनपदों में नियुक्तियां दी जाएगी।
कैबिनेट फैसले
- कैबिनेट बैठक में छह संकल्प लिए गए
- कैबिनेट में फैसला लिया गया भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी,
- राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियां और अन्य माध्यमों से नौकरी आनी चाहिए,
- दलितों के उत्थान के लिए सरकार काम करेगी,
- कोविड-19 महामारी के लिए बड़े और उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि कोरोना से लोगों को बीमारी से दूर रखा जाए
- उपनल कर्मचारियों के मामले में फैसला लेने को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित
- कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित, करेगी पुलिस के ग्रेड पे पर विचार।
- गेस्ट टीचरों का वेतन 15000 से बढ़ाकर 25 हजार किया गया, अतिथि शिक्षकों को गृह जनपदों में नियुक्तियां दी जाएगी।
- राज्य के पॉलिटेक्निक में संविदा पर काम करने वाले लोगों को 2018 में जिनकों बाहर किया गया था, उनको वापस लिया जाएगा।
- मनरेगा के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा।
- उत्तराखंड में 22 हजार खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।
- जिला रोजगार कार्यालय बनाये गए आउट सोर्सिंग एजेंसी।
Sources:JNN
टिप्पणियाँ