ओमान में होगा टी-20 विश्व कप, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

 

 



टी-20 विश्व कप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक के टी-20 विश्वकप अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होगा। इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा क्योंकि दोनों ही देश एक ही ग्रुप में हैं।

भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 में एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों देश सुपर 12 के ग्रुप टू में है। आखरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 के विश्वकप में मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। कोरोना महामारी के कारण टी-20 विश्वकप अब भारत की बजाए यूएई और ओमान में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक के टी20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ