24 घंटे में देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24
घंटे में राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल,
बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
जताई है। बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में एक या
दो दौर की भारी बारिश हो सकती है।बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन समेत आपदा
प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि जिले के जिस भी इलाके से आपदा से
जुड़ी कोई सूचना आती है तो तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तत्काल मौके
पर पहुंचे ताकि आपदा राहत कार्यो को तत्काल शुरू किया जा सके।जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने अपने इलाकों में मौजूद रहने,
आपदा से जुड़ी हर जानकारी जुटाने के साथ ही तत्काल सहायता मुहैया कराने की
हिदायत दी है।
चौखुटिया में गधेरे में बहा पीआरडी जवान
चौखुटिया में गधेरे में बहा पीआरडी जवान
कुमाऊं में मंगलवार की रात और बुधवार को हुई बारिश से करीब 45 सड़कें मलबे
से बंद हो गई हैं। रात की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा चौखुटिया
(अल्मोड़ा) के सोनगांव निवासी पीआरडी जवान राकेश किरौला (24) पुत्र मोहन
सिंह किरौला बुधवार तड़के सवा चार बजे उफनाए नागाड़ गदेरे में बह गया। उसकी
स्कूटी आपुण बाजार से कुछ दूरी पर रामगंगा नदी के पास मिली। जवान का पता
नहीं चल पाया है। अल्मोड़ा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में
जुटी है।
टिप्पणियाँ