क़ारी निज़ामुद्दीन माइनारिटी एसोसिएशन आफ एजुकेशनल इंसिटीटयूट इंडिया के बरेली मण्डल अध्यक्ष मनोनीत

 

     क़ारी निज़ामुद्दीन

 


बदायूं / इस्लामनगर / सैदपुर / तालीम एक ऐसी चीज है जो तालिबे इल्म का मुस्तक़बिल बना देती है, तालीम ही ऐसी वजह है जिससे  मुआशरे में ज़िन्दगी जीने का शउर आ जाता है। तालीम के मुआमले में अपना मुक़ाम हासिल कर चुके ऐसे ही शख्स है जनाब क़ारी निज़ामुद्दीन साहब जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस्लामनगर से बावस्ता जनाब क़ारी निज़ामुद्दीन साहब कई स्कूलों और मदरसों के मैनेजर हैं। इन्होंने कई सालों की कड़ी मशक्कत के बाद अपने इलाक़े में तालीम को आला मुक़ाम दिया है, इतना ही नहीं आपने मुआशरे की बेहतरी के लिए भी बहुत सारे काम किये हैं । खास तौर पर आपने लड़कियों की तालीम पर ज़्यादा तबज्जो देते हुये  फातमा गर्ल्स स्कूल की शुरुआत की थी साथ ही आपकी कोशिशों से गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क कौशल विकास योजना के कार्यक्रम को भी लाने में अहम किरदार निभाया था। इसी के मद्देनज़र रखते हुये माइनारिटी एसोसिएशन आफ एजुकेशनल इंसिटीटयूट इंडिया ने आपकी बेहतर खिदमात के पेशेनज़र आपको बरेली मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आपकी इस नई ज़िम्मेदारी से इलाक़े के लोगों में खुशी का माहौल है। हम उनसे इस नई जिम्मेदारी और तालीम की बेहतर निज़ाम और एक नई इबारत लिखने पर उनका तहेदिल से खैर मकदम करते हैं।

 

 

पेशकर्दा- ज़ीशान सिद्दिक़ी
 



टिप्पणियाँ