उत्तराखंड में आज आधी रात से बिजली कर्मियों की हड़ताल

 


  देहरादून / ऊर्जा के तीनों निगमों के कर्मी मांगों को लेकर हड़ताल पर अड़े हुए हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों को मोमबत्ती, टार्च आदि का बंदोबस्त करने की सलाह दी है। हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति और उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। कार्मिकों ने सोमवार को दिन में सत्याग्रह और शाम को रैली निकालकर विरोध दर्ज करने के साथ मध्यरात्रि से यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में बेमियादी हड़ताल शुरू करने का एलान किया है।इसके अतिरिक्त ऊर्जा निगमों में इंसेंटिव एलाउंसेज का रिविजन आदि मांगें अभी तक लंबित हैं। उन्होंने शासन से तत्काल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। कोई सुनवाई न होने पर कार्मिकों ने 27 जुलाई की प्रथम पाली से तीनों ऊर्जा निगम में संपूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया है। सभा में जगदीश चंद्र पंत, डीसी ध्यानी, प्रदीप कंसल, विनोद कवि, कार्तिकेय दुबे, दीपक बेनीवाल, अमित रंजन, भानु प्रकाश जोशी, गोविंद प्रसाद नौटियाल, प्रमोद नरेंद्र नेगी, नीरज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ