वन मंत्री हरक सिंह व सारिका प्रधान ने रोपे पौधे



सांसें हो रहीं कम आओ पेड़ लगाये हम. पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


 



देहरादून। देश मे जब बात हरियाली की चलती है तो रिपोर्टों के आधार पर भारत पिछड़ता हुआ नज़र आता है। हमारे देश में कभी विकास के नाम पर तो कहीं आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोजैक्टों के आड़े आ रहे पेड़ों का बहुतायत संख्या में कटान किया जाता है जो पार्यवरण की दृष्टि से बेहद हानिकारक है। मौजूदा महामारी के दौर में हरियाली और पेड़ों का महत्व नज़र आने लगा जब लोगों को आक्सीजन के लिए भागते देखा गया, हालांकि हर साल पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाये जाते हैं लेकिन उनके संरक्षण और संवर्द्धन के पूरे प्रयास नहीं हो पाते जिससे वे पौधे अपने शैशव काल में ही दम तोड़ देते हैं। प्रदेश को हरा.भरा करने और हरियाली को बढ़ाने के लिए आज दिनांक 22ध्07ध्2021 को लालतप्पड़ में विशाल क्षेत्री द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पौधे लगाने की कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री व समाज सेविका सुश्री सारिका प्रधान,समाज सेवी अनिल कक्कड़,राजेन्द्र रावत और राकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


टिप्पणियाँ