उत्तराखंड: बैक करते समय मंदाकिनी नदी में गिरी कार, चालक का शव बरामाद
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि कार में चालक के अलावा और कोई दूसरी सवारी नहीं थी। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक अगस्त्यमुनि के गंगानगर में गुरुवार की सुबह 7.30 बजे एक कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि चालक किशोरी लाल कार बैक कर रहा था और तभी कार नदी में गिर गई। कार चालक ने सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बरामद किया। पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के जिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया। मृतक किशोरी लाल मैखण्डा, फाटा, रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे। विकासनगर के जोहड़ी कालसी में मंगलवार की रात को हुए हादसे में स्थानीय निवासी 45 वर्षीय अमर सिंह की मृत्यु हो गई। मूल रूप से ग्राम देऊ के निवासी अमर सिंह पुत्र रण सिंह लंबे समय से अपने परिवार सहित जोहड़ी कालसी स्थित अपने आवास पर रह रहे थे।मंगलवार रात लगभग आठ बजे वह खाना खाकर अपने घर के बाहर पड़ी बेंच पर बैठे हुए थे। तभी कालसी से साहिया की ओर तेज गति से जा रही एक कार पहले एक पिलर से टकराई उसके पश्चात कार ने तेज गति से बेंच पर टक्कर मार दी। जिससे अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में उन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर पहुंचाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।
टिप्पणियाँ