महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी मामले में थाना प्रभारी निलंबित

 


 

लखनऊ /  लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी वाले मामले को लेकर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि थानाप्रभारी और सीओ को निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखीमपुर खीरी की घटना को निंदनीय बताया है। एक निजी चैनल के साथ बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दोषी को बक्क्षा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने की सरकार कोशिश करती रहती है। लेकिन बीते दिनों 1-2 जगह स्थिति खराब हुई थी। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों के साथ जुड़ाव रखने वाले कुछ लोगों ने हिंसा का सहारा लिया है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान गुरुवार को कई जगहों पर हिंसा और झड़प हुई। इसी बीच लखीमपुर खीरी की एक महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भाजपा का नकाब उतर गया है। समाजवादी पार्टी महिला के परिवार के साथ है।

 

 

  5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhasakshi.com%2Fnational%2Fpolice-station-incharge-suspended-in-lakhimpur-kheri-women-cas

टिप्पणियाँ