सिद्धू और कैप्टन के रिश्तों में आई गर्माहट,लंबे समय बाद सिद्धू और अमरिंदर हुए चाय पार्टी में शामिल

 


  पंजाब भवन में आज काफी लंबे समय बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ दिखे। दोनों एक दूसरे के पास बैठे थे और चाय पार्टी में शामिल हुए। आपको यह भी बता दे कि आज ही नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे। सिद्धू की ताजपोशी से पहले यह चाय पार्टी रखी गई थी। विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह को निमंत्रण दिया गया था।

@ANI को जवाब दे रहे हैं
CM Capt Amarinder Singh arrived at Punjab Bhawan shortly after newly appointed Congress chief Navjot Singh Sidhu arrived there. Sidhu briefly left from the Bhawan 10 minutes after the arrival of the CM and later rejoined the gathering there. Media was not allowed inside.
Newly appointed Congress chief Navjot Singh Sidhu and Punjab CM Captain Amarinder Singh, at Punjab Bhawan in Chandigarh.

 

 

इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अमरिंदर सिंह शामिल होंगे या नहीं होंगे? लेकिन आखिरकार अमरिंदर सिंह को इस चाय पार्टी में शामिल होना पड़ा। सिद्धू तमाम बड़े नेताओं के साथ मौजूद रहे। लंबे समय बाद सिद्धू और अमरिंदर एक मंच पर दिखाई दिए। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के ट्वीट के पहले, पार्टी की प्रदेश इकाई के नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्षों में से कुलजीत सिंह नागरा और संगत सिंह गिलजियान ने मुख्यमंत्री को पदभार संभालने के कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया। निमंत्रण पत्र पर 55 से ज्यादा विधायकों ने हस्ताक्षर किए। पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर का टकराव चलता रहा है। अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था।

टिप्पणियाँ