डेंगू संक्रमण की आहट से पहले वार्डों में मच्छरदानी का वितरण

 




बदायूं/सैदपुर / महामारियों के दौर से गुजर रहे देश में स्वास्थ व्यवस्था को लेकर सबसे ज्यादा टिप्पणी होती चली आ रही हैं, क्योंकि अभी भी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है। बहरूपिया बने कोरोना नये-नये वैरिऐंट के साथ अपनी दस्तक दे रहा है। अब चूंकि मानसून ने भी दस्तक दे दी है जिसके साथ बीमारियों का पिटारा साथ आ गया ऐसे में स्वास्थ विभाग व नगर क्षेत्र समिति को अग्नि परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा। इसी कड़ी में नगर क्षेत्र समीति सैदपुर का प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जिसे चेयरमैन द्वारा गोद लिया गया है क्षेत्र की आवाम के स्वास्थ के पेशे नज़र हर वार्ड में मच्छरदानी का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया जिसकी जिम्मेदारी प्रत्येक वार्ड के वार्ड मेम्बरों को दी गई हैं। आपको बता दें कि आज नगर क्षेत्र समिति सैदपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि विक़ार अहमद ख़ान प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर फिरासत हुसैन व नगर क्षेत्र समीति के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने क्षेत्र के वार्ड मेम्बरों को अपने-अपने वार्डों में मच्छरदानी वितरण का दायित्व सौंपा। जानकारी के मुताबिक इस वितरण कार्यक्रम में कई वार्ड मेम्बर गैरहाजिर रहे जो अफसोस का विषय है। सर्वविदित है कि नगर क्षेत्र की स्वास्थ व्यवस्था व बस्ती की साफ-सफाई के प्रति स्वास्थ केन्द्र व नगर क्षेत्र समिति की जबाव देही होती है। लेकिन एक जागरूक नागरिक होने का दायित्व क्षेत्र की जनता का भी बनता है ?उनको भी चाहिए कि खुले में कूड़ा न डालें व नालियों में पानी न रूके पन्नी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को न डालें जिससे नालियों का पानी न रूके यदि पानी रूकेगा तो संक्रमण अवश्य फैलेगा, लिहाजा अपने इर्द-गिर्द साफ-सफाई रखें गन्दगी न फैलने दें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें । मेरा मानना है कि हर बात सियासी चश्में से नहीं देखनी चाहिए यदि आप जागरूक होंगे तो क्षेत्र के स्वास्थ व नगर क्षेत्र समिति अधिकारी और भी ज्यादा सक्रिय होंगे और आप एक आदर्श नागरिक और आपकी सवास्थ व्यवस्था व सफाई व्यवस्था एक आदर्श नगर क्षेत्र समिति बनने का गौरव हासिल कर सकती है।

साभार- सैदपुर से ज़ीशान सिद्दिक़ी की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ