कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू :हरसिमरत कौर बादल

 


 

पंजाब में बिजली संकट को लेकर राजनीति तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल लगातार पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। इन सब के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह लुटेरों की सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

 

Congress has laid down its weapons. They have accepted defeat. Entire Punjab has taken to the streets today. There is chaos for electricity. But Govt is not worried for people, they are just visiting Delhi to save their post: Harsimrat Kaur Badal, Shiromani Akali Dal

 
हरसिमरत कौर बादल ने आगे कहा कि आज सारा पंजाब सड़कों पर उतरा हुआ हैं। बिजली के लिए हाहाकार हर कोने में मची हुई है। नहरों में पानी नहीं है। बिजली ना होने के कारण खेतों में ट्यूबवेल नहीं चल रहे हैं। कांग्रेस ने हथियार छोड़ दिए हैं। कांग्रेस अपनी हार मान चुकी है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 300 यूनिट बिजली देने के ऐलान के बाद पंजाब में बिजली को लेकर राजनीति तेज हो गई है। वहीं, राज्य में बिजली कटौती को लेकर अकाली दल लगातार प्रदर्शन कर रहा है। अकाली दल बिजली कटौती को लेकर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग कर रहा है। अकाली दल का आरोप है कि बिजली कटौती से पंजाब के किसान परेशान हैं।

टिप्पणियाँ