कैबिनेट विस्तार: रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने दिया इस्तीफा
मोदी सरकार 2.0 का सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार कई युवाओं को मौका मिल सकता है। ऐसे में कई मंत्रियों के इस्तीफे भी आने शुरू हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देवश्री चौधरी के भी इस्तीफे की खबर सामने आई थी।
टिप्पणियाँ