द-उल-अजहा को लेकर थाना श्यामपुर पुलिस ने लालढांग, गैंडीखाता, और
श्यामपुर क्षेत्र में बैठक का आयोजन कर ग्रामीणों से शांति और सौहार्द से
त्योहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने कहा कि 21
जुलाई को ईद-उल-अजहा है। सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए
शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाएं।कहा
कि यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने या अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो
उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में ग्रामीण रोशनदीन, बाबू
खटाना, नूर भड़ाना, आजाद, यूसुफ, अब्दुल गनी, शराफत अली, पूर्व प्रधान मौ.
ईशा, दरोगा रघुवीर रावत, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ