सड़क से संसद तकः कोरोना मौतें और कृषि कानून को लेकर केंद्र पर हमला

 


  देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत होने का दावा केंद्र सरकार की ओर से संसद में खारिज करने और कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर से संसद तक बीजेपी सरकार पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। एक ओर जहां राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए कोरोना से हुई मौतों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा तो दूसरी ओर उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ संसद भवन में प्रदर्शन भी किया। संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। राहुल ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकते लोग, लंबी कतारें दिख रही थी। इसके साथ राहुल ने लिखा, 'सब याद रखा जाएगा'।संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। राहुल ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकते लोग, लंबी कतारें दिख रही थी। इसके साथ राहुल ने लिखा, 'सब याद रखा जाएगा'।

 

 https://twitter.com/i/status/1418066718023458817

 

 दूसरी तरफ संसद भवन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कई अन्य नेता भी राहुल गांधी के साथ थे, खासतौर पर पार्टी की पंजाब इकाई के सांसद। इनके हाथों में 'सेव कंट्री, सेव फार्मर्स' लिखी तख्तियां थीं। 

 

Delhi: Punjab Congress MPs staged a protest in front of Gandhi Statue in the premises of Parliament, over three farm laws

टिप्पणियाँ