ईरान: तेल-गैस पाइपलाइन में जोरदार विस्फोट, तीन कर्मियों की मौत, चार घायल

 

 


तेहरान /  ईरान के दक्षिण-पश्चिम में मंगलवार को एक पंप हाउस में तेल और गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने से तीन कर्मियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अर्द्ध सरकारी ‘मेहर’ एजेंसी सहित कई समाचार संस्थानों ने बताया कि विस्फोट ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 500 किलोमीटर (310 मील) दक्षिण-पश्चिम में आइंखोश क्षेत्र में हुआ। अब यह पता नहीं चला है कि घायलों की स्थिति कैसी है और न ही यह बताया गया है कि विस्फोट का कारण क्या था।ईरान के तेल मंत्री बिजन जांगनेह ने दुर्घटना का कारण पता करने के लिए जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है।

टिप्पणियाँ