बंगाल की तर्ज पर यूपी-उत्तराखंड में भी रैलियां करेंगे किसान संगठन
बीते साल से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन
कर रहे किसान संगठनों ने अब बंगाल की ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश और
उत्तराखंड में भी रैलियां करने की योजना बनाई है। इन दोनों ही राज्यों में
विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में किसान संगठन मुजफ्फरनगर से बीजेपी
के खिलाफ अपना यह आंदोलन शुरू करेंगे। भारतीय
किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'सरकार हमारी बात नहीं सुन
रही है। चुनाव अभी भी दूर हैं और हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे। वोट को
लेकर फैसला आखिरी में किया जाएगा। फिलहाल हम अपने 5 सितंबर के आयोजन की
तैयारी कर रहे हैं।'बता दें कि
इससे पहले बंगाल विधानसभा चुनाव के वक्त भी किसान संगठन के नेताओं ने
राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था और लोगों से बीजेपी को वोट न
देने की अपील की थी। उत्तर
प्रदेश में हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में बीजेपी को सबसे
ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इनमें पश्चिमी यूपी के वे भी जिले
शामिल थे जहां किसान आंदोलन का असर सबसे ज्यादा है।
टिप्पणियाँ