उत्तराखण्ड मौसमः आज कुछ जिलों में हो सकती है बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं 17 और 18 जुलाई को एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग मानसून की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार के लिए राज्य में कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि, कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
16 जुलाई को देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। 17 को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश संभव है। 18 को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
पिछले 24 घंटे में राज्यभर में झमाझम बारिश हुई है। ऊखीमठ में 159 एमएम, यमकेश्वर में 72.5, चम्पावत में 85.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। गैरसैंण में 64, पोखरी में 62 एमएम बारिश हुई।
दून में सामान्य से चार डिग्री गिरा तापमान
दून में पिछले दो दिन बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब चार डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री के साथ सामान्य रहा। पिछले 24 घंटे में दून में 22.8 फीसदी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, दून में अगले छह-सात दिन आसमान में लगातार बादलों की मौजूदगी और हल्की बारिश की उम्मीद है।
सात दिन में सामान्य से सात फीसदी कम बारिश
उत्तराखंड में पिछले सात दिनों में सामान्य से सात फीसदी कम बारिश हुई है। ऊधमसिंहनगर, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी में इस हफ्ते बारिश की कमी से आंकड़े पर असर पड़ा है। बागेश्वर में सबसे अधिक 213.9 एमएम बारिश पिछले सात दिनों में हुई और यह सामान्य से 264 फीसदी अधिक है।
चमोली में सामान्य से 71 फीसदी अधिक, उत्तरकाशी में सामान्य से 14, देहरादून में सामान्य से 9, चम्पावत में सामान्य से 3 फीसदी अधिक बारिश हुई है। लेकिन, ऊधमसिंहनगर में सामान्य से 74 फीसदी कम, पौड़ी में सामान्य से 62, हरिद्वार में सामान्य से 47, नैनीताल में सामान्य से 45, अल्मोड़ा में सामान्य से 43, टिहरी में सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश हुई है।
पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में बारिश में मामूली कमी आई है। मौसम विभाग देहरादून के दूसरे हफ्ते के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 91.8 एमएम की सामान्य स्थिति के विपरीत कुल 85.8 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से सात फीसदी कम है। निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, जितनी बारिश की उम्मीद थी, उससे कुछ कम हुई है।
पिछले हफ्ते के मुकाबले सुधरी स्थिति
जुलाई में राज्य के पहले हफ्ते की बारिश के आंकड़े देखें तो स्थिति में सुधार आया है। जुलाई पहले हफ्ते में राज्य में सामान्य से 66 फीसदी कम बारिश हुई थी। सभी जिलों में सामान्य से 70 से 95 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई थी। राज्यभर में 65.4 एमएम की सामान्य स्थिति के मुकाबले केवल 22.5 एमएम बारिश हुई थी, जो सामान्य से 66 फीसदी कम था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दूसरे हफ्ते से राज्य में मानसून ने तेजी पकड़ी है और लगातार सभी जिलों में कहीं न कहीं बारिश हो रही है।
टिप्पणियाँ