केदारनाथ धाम:देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ-पुरोहितों का प्रदर्शन जारी
केदारनाथ धाम में बारिश के बाद भी तीर्थपुरोहितों का धरना जारी है। देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहित लगातार आंदोलित है। इधर, गुप्तकाशी में बुधवार से रैली कर तीर्थपुरोहित आंदोलन को और भी मजबूत करेंगे। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना जारी है। बीते कई दिनों से धाम में हो रही बारिश के बावजूद भी तीर्थपुरोहित मंदिर परिसर में नारेबाजी के साथ सरकार से बोर्ड को भंग करने की मांग पर अड़े हैं। आचार्य संजय तिवारी ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को एक माह का समय हो गया है, किंतु अभी तक सरकार के किसी भी सक्षम अधिकारी ने उनसे बातचीत करना जरूरी नहीं समझा है।कहा कि सरकार की मनमानी अब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुप्तकाशी में केदारघाटी के सभी गांवों से तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारी आज हो रही रैली में शामिल होंगे। इस रैली के माध्यम से सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर धरना देने वालों में पवन तिवारी, अंकुर शुक्ला, पुष्कर शुक्ला, ऋषि अवस्थी, प्रवीण तिवारी, नवीन शुक्ल, राम प्रसाद आदि शामिल थे।
sourcces:Hindustan Samachar
टिप्पणियाँ