करगिल दिवस : शहीदों को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, करीं कई घोषणाएं

 


  देहरादून / करगिल विजय दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गांधी स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सलामी दी। इस दौरान सीएम ने कहा, करगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता का परिचायक है। उन्होंने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।मुख्यमंत्री ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना और वेटरन की मासिक पेंशन आठ से बढाकर दस हजार कर दिया गया है। इसका राज्य के तकरीबन आठ सौ परिवारों को फायदा होगा। वहीं, एनडीए/सीडीएस या समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों को एसएसबी की तैयारी के लिये पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।इसके अलावा एक प्रकरण पिछले काफी वक्त से लंबित है। सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बच्चों के पठन-पाठन में सहूलियत के लिये हल्द्वानी में एक छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा। गढवाल व कुमाऊं में वीर नारियों व वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। सैन्य धाम के विषय में कहा कि इसके लिये सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं और सैन्य धाम जल्द आकार लेने लगेगा। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से राज्य में सैनिक सम्मान यात्रा भी आयोजित की जा रही है, जिसके तहत शहीदों के स्वजन और वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, सैन्य धाम के लिये शहीदों के आंगन की मिट्टी लाई जाएगी।


टिप्पणियाँ