महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका
विकासनगर / उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और हरिद्वार कुंभ में हुए आरटीपीसीआर टेस्ट महा घोटाले के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी पछवा दून अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने पहाड़ी गली चौक पर पुतला दहन किया। कार्यकर्त्ता तिलक भवन विकासनगर पर एकत्रित हुए वहां से मार्च करते हुए भाजपा सरकार के विरोध जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से पार्टी गली चौक तक पहुंचे। जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने केंद्र व राज्य की सरकार को विफल बताते हुए कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। भाजपा के विधायक पर पर महिलाओं के उत्पीड़न के लगातार आरोप लगते आ रहे हैं। पवित्रता वा आस्था महापर्व कुंभ में भी भाजपा द्वारा महा घोटाला किया गया। बार-बार मुख्यमंत्री बदलकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनकी सरकार प्रदेश में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कांग्रेस जन सड़कों पर उतर कर विरोध कर करेगी।इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए जिला कॉर्डिनेटर पीयूष चंदेल ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुटता के साथ लामबंद होकर कार्य करेगा। इसके बाद अर्चित रोहिला व प्रभदीप सूरी को जिला कोऑर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष द्वारा फूल माला पहनाकर कांग्रेस के सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सहसपुर ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह, अमित कुमार, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र बिष्ट, बलजीत सिंह, हर्षल शर्मा, संजय जैन, सदाकत अली लवलेश शर्मा ,फहीम अंसारी, गुरविंदर सिंह, राहुल, अभी राजन ,राजीव शर्मा, मुनीर अहमद आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ