वैक्सीन लगवाने के लिए काट रहे चक्कर, बुजुर्ग महिला ने गुस्से में पकड़ा गार्ड का कालर
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए, पर यहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। टीकाकरण प्रभारी सुधा कुकरेती एवं वरिष्ठ फीजियोथैरेपिस्ट रुचि सेमवाल ने उन्हेंं समझाया। वहीं, हर मिनट पर हेल्पलाइन पर फोन बज रहे हैं। एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला शिमला बाईपास से पहुंची थीं। जब गार्ड ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है तो उन्होंने गार्ड का कालर पकड़ लिया। उनका कहना था कि वह पांच बार टीका लगाने आ चुकी हैं, लेकिन बार-बार टरका दिया जाता है। वैक्सीन लगाओ या सही-सही बताओ कि कब लगेगी।
टिप्पणियाँ