जेल प्रशासन में हड़कंप, हल्द्वानी जेल में एक दर्जन से ज्यादा कैदी HIV पॉजिटिव

 

  


 उत्तराखंड में कुमाऊं मण्डल के हल्द्वानी की जेल में 13 पुरुष व एक महिला कैदी के एचआईवी संक्रमित मिलने जेल प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। हल्द्वानी जेल में ही स्वास्थ्य विभाग कैदियों का परीक्षण कर इलाज कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एंटी रेट्रो वायरल थेरैपी के माध्यम से कैदियों का इलाज करते हुए पोषण युक्त भोजन देने की संस्तुति की है।हल्द्वानी उप-कारागार के अधीक्षक एसके सुखीजा के अनुसार 13 पुरुष व एक महिला एचआईवी संक्रमित कैदियों की पहचान स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। बंदियों की पहचान गोपनीय रखते हुए बेहतर इलाज शुरू कर दिया गया है। साथ ही चिकित्सकों की सलाह पर कैदियों की उपचार के साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बेहतर भोजन भी दिया जा रहा है।उधर, जेल में बंद टीबी संक्रमित काशीपुर के खड़कपुरा देवीपुरा निवासी 25 वर्षीय लाली सिंह की भी मौत हो गई है। मूल रूप से बरेली के सुभाषनगर का रहने वाले कैदी पर 2020 से चार बार चोरी का मुकदमा दर्ज था। जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि बंदी का फेफड़ा पूरी तरह संक्रमित हो गया था। सात जुलाई को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 19 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

टिप्पणियाँ