प्रणब 'दा' के बेटे अभिजीत हुए TMC में शामिल
कोलकाता / पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्थ चटर्जी मौजूद रहे। जंगीपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे अभिजीत मुखर्जी काफी समय से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में थे। पहले भी उनके तृणमूल में शामिल होने की खबरें सामने आई थी लेकिन उन्होंने उनका खंडन कर दिया था। पिछले महीने अभिजीत मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी। जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए और अब अभिजीत मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वहीं अभिजीत की बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी भी पार्टी से नाराज चल रही हैं।
टिप्पणियाँ