पाकिस्तान : पंजाब प्रांत में एक वैन में गैस सिलेंडर फटने से 10 लोगों की मौत

 

  



लाहौर /  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मिनी बस से टक्कर लगने के बाद एक वैन में गैस सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, घटना रविवार को गुजरांवाला में हुई।प्राथमिक जांच में अधिकारियों को पता चला है कि वैन यात्रियों को लेकर रावलपिंडी से गुजरांवाला जा रही थी। वैन को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वैन में पीछे की ओर लगा सिलेंडर फट गया। हादसे में दस लोग मारे गए। खबर के अनुसार, हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

टिप्पणियाँ