जामनगर में काबुल से 120 भारतीयों को लेकर उतरा C-17 विमान
जामनगर / भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान के काबुल से 120 लोगों को लेकर गुजरात के जामनगर में मंगलवार को उतरा। एक अधिकारी ने बताया कि सी-19 विमान दोपहर 12 बजे से ठीक पहले जामनगर में भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरा।
#WATCH काबुल से भारतीय वायु सेना के विमान में गुजरात के जामनगर लौटे भारतीयों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।
https://twitter.com/i/status/1427518790422736909
काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात स्थिति में लोगों को वहां से निकाले जाने के तहत विमान ने भारतीय कर्मियों को लेकर काबुल से उड़ान भरी थी। अधिकारी ने बताया कि सी-17 विमान में सवार यात्रियों के विमान से उतरने पर वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया।
टिप्पणियाँ