उत्तराखंड: 15 अगस्त को होगा हर घर झंडा और सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम
देहरादून / आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को हर घर झंडा कार्यक्रम और सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।बुधवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होने विभिन्न जिलों में होने वाले कार्यक्रम, जैसे मैराथन दौड़, साइकिल रैली, नशामुक्ति जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता व पेटिंग प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानी स्थान भ्रमण, स्वच्छता व सैनिटेशन कार्यक्रम, खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आदि के आयोजन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न जिलों में होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों व विभागों से समन्वय करें और उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि जारी कैलेंडर के अनुसार ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।बैठक में बताया गया कि अमृत महोत्सव की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को थी। इस महोत्सव के तहत 15 अगस्त को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जो सभी कार्यक्रमों को मार्गदर्शन देने के साथ ही देख-रेख करेगी। इसके लिए प्रत्येक जिले का कार्यक्रम कैलेंडर भी जारी किया गया है। बैठक में सचिव एचसी सेमवाल व निदेशक संस्कृति बीना भट्ट भी उपस्थित थीं।
टिप्पणियाँ