उत्तराखंड : केंद्र सरकार से उत्तराखंड को आज मिलेंगे 2.38 लाख कोविड टीके

 


  केंद्र सरकार से उत्तराखंड को 21 अगस्त को 2.38 लाख कोविड वैक्सीन की खेप मिलेगी। वैक्सीन उपलब्धता बढ़ने से प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ रही है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 57 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि शनिवार को राज्य को केंद्र से 2.38 लाख कोविशील्ड वैक्सीन मिलेगी।केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोविड टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अब तक राज्य में 76 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।


टिप्पणियाँ