देहरादून: कर्नल से फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगे एक करोड़ 25 लाख रुपये

 


   देहरादून  /  देहरादून में फ्लैट दिलाने के नाम पर तीन व्यक्तियों ने कर्नल से सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर दी। रायपुर थाना पुलिस ने फिलहाल तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शूरू कर दी है। दून के गांधी रोड निवासी कर्नल दिनेश कुमार ने बताया कि वह भारतीय सेना में तैनात हैं और उनकी वर्तमान तैनाती क्लेमेनटाउन कैंट में है। उन्हें देहरादून में एक फ्लैट की जरूरत थी। उनकी मुलाकात अभय मित्तल के माध्यम से रजनीश सिंह, दर्शन सोलंकी और रजनी राठी से हुई। तीनों ने आइटी पार्क के पास उन्हें एक प्लाट दिखाया। आरोपितों ने कहा कि यहां वह उन्हें फ्लैट बनाकर देंगे। आरोपितों ने कर्नल दिनेश कुमार से अग्रिम धनराशि की मांग की।तीनों ने प्लाट की कीमत एक करोड़, 25 लाख रुपये बताकर विभिन्न तिथियों में यह रकम हासिल कर ली। पांच-छह महीने बीत जाने के बाद भी जब काम शुरू नहीं हुआ तो कर्नल ने तीनों से संपर्क किया। आरोपितों ने कहा कि उन्होंने पैसा कहीं और लगा दिया है। पीडि़त ने बताया कि वह आरोपितों से मिलने दिल्ली गए तो वहां भी वह टाल मटोल करते रहे। अब आरोपितों ने कहा कि उन्होंने रकम क्रिप्टो करेंसी में लगाई थी, जो अब डूब गई है।एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी करने के आरोप में रजनीश सिंह उर्फ रवि निवासी मोहन गार्डन दिल्ली, दर्शन सोलंकी निवासी मटियाला गांव उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली और रजनी राठी निवासी ओम विहार उत्तम नगर, दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sources:JNN

टिप्पणियाँ