2500 का फरार इनामी यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार
देहरादून / प्रेम नगर थाना पुलिस ने फरार इनामी को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया है। एसओ धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि शेर जट निवासी तफजलपुर जिला पटियाला ने गजराज पुत्र साधूराम निवासी ग्राम खजूरी नागल जिला यमुनानगर, हरियाणा के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपित ने जमीन को साफ सुथरी बताकर 12 लाख रुपये ले लिए। शिकायतकर्ता ने जब दाखिला खारिज के लिए आवेदन किया तो दाखिल खारिज नहीं हो पाया और पता लगा कि उक्त जमीन पहले से ही किसी के द्वारा बेची जा चुकी थी। आरोपित के खिलाफ पूर्व में कुर्की वारंट जारी किया गया व घर की कुर्की भी हो चुकी थी। आरोपित अलग-अलग नाम बदल कर प्रापर्टी डीलिंग का काम अन्य शहरों में कर रहा था। फरार गजराज की गिरफ्तारी के लिए 2500 का इनाम भी घोषित है।
टिप्पणियाँ