ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम, ब्रिटेन को 3-1 से दी मात
क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद, मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से मात दे दी है।भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू हुआ।1980 के मास्को ओलंपिक खेलों के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि साल 1980 में वी भास्करन के नेतृत्व वाली टीम ने भारत के लिए आठवां स्वर्ण पदक जीता था।
अद्भुत, अद्वितीय और अविश्सनीय 😍
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2021
India are through to the semis. 🔥
🇮🇳 3:1 🇬🇧#INDvGBR #IndiaKaGame #HaiTayyar #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/l802EiWYvE
जर्मनी ने पहले क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया। जबकि शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियाई ने पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा क्वार्टरफाइनक जीता। बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया और चौथा क्वार्टर फ़ाइनल जीतने पर भारत बेल्जियम से खेलेगा।
टिप्पणियाँ