पाकिस्तान के बहावलनगर में बड़ा धमाका, 3 लोगों की हुई मौत, 50 से अधिक हुए जख्मी
इस्लामाबाद / पाकिस्तान के बहावलनगर में मुहर्रम के दौरान बड़ा धमाका हुआ
है। इस धमाके में 50 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिल रही
है। बता दें कि मुहर्रम के मौके पर शिया समुदाय के लोग जुलूस निकाल रहे थे,
तभी अचानक से बड़ा धमाका हो गया।प्राप्त
जानकारी के मुताबिक धमाके में जख्मी हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल
में भर्ती कराया गया है। धमाका कैसे हुआ, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई
है।स्थानीय पुलिस के मुताबिक जुलूस के
दौरान बड़ा धमाका हुआ। जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से
ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इससे
पहले कराची में धमाका हुआ था। 15 अगस्त की शाम को अज्ञात हमलावरों ने एक
ट्रक को निशाना बनाकर हैंड ग्रेनेड से हमला किया था। जिसकी वजह से 11 लोगों
की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग जख्मी हुए थे।
टिप्पणियाँ