चीन : बाढ़ से मरने वालों की संख्या 300 पार, 50 लोग लापता

 

 



बीजिंग /  चीन में हाल में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो गई है। हेनान प्रांत की सरकार ने सोमवार को कहा कि अब तक 302 लोगों को मौत की जानकारी मिली है, जबकि 50 लोग लापता हैं।अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रांत की राजधानी झेंगझोउ में पीड़ितों की संख्या सबसे अधिक है, जहां 292 लोगों की मौत हुई है और 47 लोग घायल हैं। तीन अन्य शहरों में 10 और लोगों की मौत हुई है।


टिप्पणियाँ