राजधानी देहरादून में आया भूकंप, 3.8 रही तीव्रता; घरों से बाहर निकले लोग
देहरादून / उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। 24 जुलाई को देर रात उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
जानिए क्यों बार-बार आता है भूकंप
पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। इस दौरान जब बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं। इससे डिस्टर्बेंस होना शुरू होता है। इसके चलते ही बार-बार भूकंप आता है।
टिप्पणियाँ