बर्बरता : BJP नेता को कार की डिक्की में बंद कर ज़िन्दा जलाया… शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस..

 

 



तेलंगाना  /  बड़ी खबर आ रही तेलंगाना से जहाँ मेडक ज़िले में बीजेपी के नेता श्रीनिवास को जिंदा जला दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा नेता को कार की डिक्की में बंद कर आग लगा दी, जिसके बाद भाजपा नेता की दर्दनाक मौत हो गई. उधर एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर आग लगा.पुलिस को उनकी कार की डिक्की से उनका जला हुआ शव मिला.पुलिस जाँच में जुट गई है.


उन्होंने आगे बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद हम पहुंचे तो देखा कि श्रीनिवास का शव कार की डिक्की में पड़ा था. आरोपियों ने भाजपा नेता श्रीनिवास को उनकी कार के साथ ही आग लगा दी है.’पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है,और 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टिप्पणियाँ