देहरादून के क्लेमेनटाउन में नशा मुक्ति केंद्र से चार युवतियां फरार
देहरादून / क्लेमेनटाउन क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती चार युवतियां मौका पाकर भाग गईं। पुलिस युवतियों की तलाश में जुट गई है। एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में स्थित वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर-नशा मुक्ति केंद्र में फरवरी में पांच युवतियों को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम करीब पौने छह बजे मौका देखकर युवतियों ने गेट का ताला खोला और निकल गई।केंद्र के संचालक को जब जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसओ ने बताया कि केंद्र में कुल पांच युवतियां थीं, जिनमें से चार भाग गई हैं। इनमें से तीन देहरादून और एक रुड़की की रहने वाली है। पुलिस ने युवतियों के घरों का पता कर स्वजन से भी संपर्क किया। युवतियों के स्वजन से कहा गया है कि यदि वह घर पहुंचती हैं तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।मामला युवतियों से जुड़ा होने के चलते पुलिस मामले को अधिक संजीदगी से देख रही है। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भी इस संबंध में सूचित कर दिया है। वायरलैस के माध्यम से जिला पुलिस को भी सूचना दी है।
एक अगस्त को ताला तोड़ कर भागे थे आठ युवक
इससे पहले एक अगस्त की रात को भी क्लेमेनटाउन क्षेत्र से नशा मुक्ति केंद्र का ताला तोड़कर आठ युवक फरार हो गए थे। पुलिस रात भर युवकों की तलाश करती रही और सुबह युवक खुद ही अपने घरों तक पहुंच गए। इसी तरह प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित एक नशामुक्ति केंद्र से दो माह पूर्व भी एक व्यक्ति लापता हो गया, जिसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है।
टिप्पणियाँ