ज्यादा सावधानी की जरूरत , उत्तराखंड में बढ़ रहा कोविड का आर नॉट काउंट

 


  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) ऋषिकेश ने उत्तराखंड में बढ़ते कोविड के आर नॉट काउंट को लेकर प्रदेशवासियों को चेताया है। एम्स के मुताबिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह हो गए हैं। एक कोरोना संक्रमित कोविड नियमों का उल्लंघन कर कई लोगों को संक्रमण बांट रहा है। एम्स ने कहा कि लोगों का रवैया इसी तरह का रहा, तो कोरोना की तीसरी लहर आते देर नहीं लगेगी, जो बड़ी तबाही ला सकती है।  एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने प्रदेश में बढ़ते आर नॉट काउंट को लेकर चिंता व्यक्त की है। प्रदेश में इस वक्त आर नॉट काउंट 1.17 है। उन्होंने कहा कि लोग सरकार की कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं।अगर लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकतें जारी रही तो देश कभी भी कोरोना से मुक्त नहीं हो सकता। एम्स निदेशक ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़े स्तर पर कोरोनारोधी वैक्सीनेशन अभियान के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है।

टिप्पणियाँ