आतंकी साजिश नाकाम: कश्मीर के बांदीपोरा में हथियारों का जखीरा बरामद, जारी है तलाशी अभियान
कश्मीर घाटी के बांदीपोरा में एलओसी के पास बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद हुआ है। तलाशी अभियान के दौरान बरामद इस खेप से बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षबलों ने टाल दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के तरबल गांव में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की ओर से इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान गोविंद नाला क्षेत्र में यह बरामदगी की गई। जिसमें तीन एके-47 राइफल, एके-47 की 12 मैगजीन, दो पिस्टल, पिस्टल की चार मैगजीन, कुल 550 कारतूस, 18 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।
Sources:AmarUjala
टिप्पणियाँ