जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने दिया केदारनाथ में आंदोलन को समर्थन
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी व साधु-संत भी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में उतर आए हैं। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के आंदोलन को समर्थन देते हुए इन लोगों ने धरना देते हुए आंदोलनकारियों के साथ जुलूस भी निकाला।सोमवार को जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी केदारनाथ पहुंचे और तीर्थपुरोहितों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी सोच-विचार के उत्तराखंड चारधाम पर देवस्थानम बोर्ड थोपा है, जो उन्हें मंजूर नहीं हैं। अनशन पर बैठक साधु संत मदन महाराज, दीनबंधू दास, मुनि महाराज, लोकेश गिरी ने सरकार से तत्काल बोर्ड भंग करने की मांग की है। इस मौके पर केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, कुबेरनाथ पोस्ती, आचार्य संतोष त्रिवेदी, पूर्व जिपं सदस्य केशव तिवारी ने कहा कि अब दिनोंदिन आंदोलन को तेज किया जाएगा। क्रमिक अनशन के सातवें दिन सात लोग धरने पर रहे। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर से हेलीपैड़ तक नारेबाजी के साथ देवस्थानम बोर्ड के विरोध में जुलूस-प्रदर्शन भी किया।
टिप्पणियाँ