इजरायली ठिकानों के निकट आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह ने दागे रॉकेट

 

  



बेरूत /  लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला ने कहा है कि उसने आज दिन में दक्षिणी लेबनान में हुए हवाई हमलों के जवाब में लेबनानी सीमा के निकट इजराइली ठिकानों के निकट रॉकेट दागे हैं।हिज्बुल्ला ने एक बयान में कहा कि उसने शेबा फार्म्स इलाके में इजराइली ठिकानों के निकट खुले मैदान में दर्जनों रॉकेट बरसाए। हालांकि इसके अतिरिक्त उसने कोई जानकारी नहीं दी।


टिप्पणियाँ