नैनीताल: हाईवे पर ब्रेक फेल होने पर कार से टकराई बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
नैनीताल में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची धाम के पास बड़ा हादसा होने से बच गया। सोमवार को हल्द्वानी से रानीखेत द्वाराहाट की तरफ जा रही केएमओ की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकराकर उसके ऊपर गिर गई।बस कार के ऊपर पलटने से दोनों वाहनों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों में सवार कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए। गनीमत रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। वहीं, सड़क के बीच हादसा होने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। अल्मोड़ा, रानीखेत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, डीडीहाट हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को एक घंटे तक फजीहत का सामना करना पड़ा।बस के परिचालक शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया बस में 10 यात्री सवार थे। बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही भवाली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार में खड़े वाहनों को बारी बारी से छोड़ा गया।
टिप्पणियाँ