जुआ खेलते हुए भाजपा पार्षद पति तिनका फिर गिरफ्तार




 देहरादून। दून पुलिस ने वर्तमान पार्षद पति राकेश उर्फ तिनका सहित आठ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से चार लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद हुई हैं। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

एसएचओ शहर कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि, पिछले दिनों एक घर में जुआ खेले जाने की शिकायत मिली थी। इस पर सभी चौकी प्रभारियों को अलर्ट किया गया था। गुरुवार रात को अखाड़ा मोहल्ला में एक घर पर छापा मारा गया। जहां कुल आठ लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। इनके पास से ताश की गड्डी व कुल 4.10 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

इन आरोपियों में राकेश उर्फ तिनका निवासी नालापानी चौक देहरादून का नाम भी शामिल है। राकेश की पत्नी वर्तमान में आम वाला तरला की पार्षद है और आरोपी खुद भी पार्षद रह चुका है।

इनकी भी हुई गिरफ्तार

इसके अलावा रविंद्र निवासी मोहब्बेवाला, विनीत कुमार निवासी नालापानी चौक, राकेश निवासी अजबपुर कलां, जितेंद्र गुलाटी निवासी बद्रीपुर जोगीवाला, रणवीर सिंह निवासी धर्मपुर, अमित निवासी रायवाला और राजकुमार निवासी मोती बाजार भी गिरफ्तार किए गए हैं।

पहले भी हुआ था गिरफ्तार तिनका

जुआ खेलने के आरोप में राकेश उर्फ तिनका को पहले भी गिरफ्तार किया गया था। कोतवाली क्षेत्र में ही पुलिस ने उन्हें बड़ी रकम और ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में भी उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

टिप्पणियाँ