उत्तराखंड में पांचवीं तक के स्कूल एक सितंबर से खुलंगे
उत्तराखंड में पांचवीं तक के स्कूल एक
सितंबर से खुल सकते हैं। प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए)
के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने बताया कि सभी निजी स्कूल संचालकों ने
पांचवीं तक स्कूल खोलने की मांग की। उन्होंने यूपी में सभी स्कूल खुलने का
हवाला दिया। एसोसिएशन के मुताबिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि
अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। डा. कश्यप के अनुसार
स्कूल खोलने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने की भी मांग रखी।उन्होंने
शिक्षा मंत्री को आनलाइन पढ़ाई के नुकसान गिनाए। आपको बता दें कि दो अगस्त
से छठीं से ऊपर तक के स्कूल प्रदेशभर में खोले जा चुके हैं। स्कूल खोलने को
लेकर सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन भी जारी की गई है। स्कूल खुलने के
बाद भी शहर में गिनती की वैन चल रही हैं। वैन चालकों के लिए खर्च निकालना
भी मुश्किल हो गया है। अभिभावक बच्चों को अपने वाहनों से ही स्कूल छोड़ने के
साथ घर भी ला रहे हैं। शहरभर में करीब एक हजार स्कूल वैन हैं। लेकिन,
कोरोना संकट के चलते पिछले साल मार्च में स्कूल बंद हो गए थे।तब से
स्कूल वैन भी बंद हैं। अब धीरे-धीरे स्कूल खुल रहे हैं। वैन संचालक
विजेंद्र गुसाईं ने बताया कि पिछले साल से उनकी वैन खड़ी है। घर का खर्च
उठाना मुश्किल हो गया है। इधर, उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष
सचिन गुप्ता का कहना है कि अभी कक्षा छह से ऊपर से स्कूल खुले हैं। बड़ी
कक्षाओं के बच्चे या तो पैदल या फिर अपने वाहनों से स्कूल जाते हैं। छोटी
क्लास के स्कूल खुलने पर काम बढ़ने की उम्मीद है। कोरोना के चलते लोग वैन से
बच्चों को भेजने में कतरा रहे हैं।
टिप्पणियाँ